पिछले एक साल से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और हिंसा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है. आरोप है कि पाकिस्तान और चीन के प्रभाव में बांग्लादेश की सत्ता ने आंखें मूंद रखी हैं, जबकि भारत सरकार और बड़े राजनीतिक दल इस मुद्दे पर खामोश नजर आते हैं. इसी चुप्पी के बीच शबनम फाजिल खान, जो राष्ट्रीय लोक मोर्चा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, 23 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास पहुंचीं और विरोध दर्ज कराया. उनके इस कदम से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में खलबली मच गई और मोहम्मद यूनुस ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया. इन्हीं तमाम सवालों के बेहद सधे हुए जवाब के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने नई दिल्ली में मौजूद और बेबाक बोलने के लिए जानी पहचानी जाने वाली शबनम फाजिल खान से बातचीत की.