Match Point: गौतम गंभीर की ‘नई टीम इंडिया’, सफलताओं के बावजूद क्यों बढ़ रही नाराज़गी?

Gautam Gambhir Coaching Style | Gautam Gambhir Virat Kohli Fight | Rohit Sharma | Cricket Story
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

साल 2024 में टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद न केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्‍यास लिया बल्कि राहुल द्रविड़ ने भी कोचिंग की जिम्मेदारी को अलविदा कह दिया. इन बड़े बदलावों ने एक बड़ा सवाल हवा में तैरता छोड़ दिया - अब विश्व चैंपियन टीम का अगला रहनुमा कौन होगा? दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड, BCCI, ने इस गुत्थी को ज्यादा देर तक उलझने नहीं दिया. कुछ ही हफ्तों में फैसला आ गया - राहुल द्रविड़ की जगह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़, आक्रामक कप्तान और 2011 वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. गंभीर के आने से उम्मीदों का एक नया आसमान बन गया था. माना जा रहा था कि उनका आक्रामक एटीट्यूड भारतीय क्रिकेट में ताज़ा ऊर्जा लाएगा. डेढ़ साल बीत चुके हैं… और इस डेढ़ साल में टीम इंडिया वाकई बदली हुई नजर भी आई. एक युवा, चुस्त, आक्रामक और फिटनेस-ड्रिवन टीम. कई प्रशंसकों को यह नया रूप पसंद आया, लेकिन कुछ फैंस ने इससे दूरी भी बना ली. यह सवाल अब चर्चा का केंद्र बन गया है - आखिर ऐसा क्यों?


Similar News