Delhi: पंजाबी कपल ने किया कमाल, न जहरीली हवा और न प्रदूषण; अजूबा है दिल्ली का ये घर

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिल्ली के सैनिक फार्म्स में रहने वाले एक प्रेरणादायक दंपति पीटर सिंह और नीनो कौर ने अपने ईको-फ्रेंडली घर के जरिए प्रदूषण से लड़ने की एक अनोखी मिसाल पेश की है. उनके घर में 15,000 से अधिक पौधे हैं, जो गंभीर प्रदूषण के बावजूद 10-15 का बेहतरीन इनडोर AQI बनाए रखते हैं. यह घर पर्यावरण के अनुकूल तरीकों से बनाया गया है, जिसमें सांस लेने योग्य लाइम मोर्टार, सोलर एनर्जी पैनल और रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया है.


Similar News