Exclusive: ‘मां’ भी, ‘मसल पावर’ भी - 7 महीने की प्रेग्नेंसी में 145 किलो वजन उठाने वाली सोनिका यादव से खास बात | Video
अब तक यह माना जाता रहा है कि गर्भवती महिलाओं को तेज चलना, वजन उठाना या सीढ़ियां चढ़ना भी नुकसानदायक होता है. लेकिन दिल्ली पुलिस की 33 वर्षीय पावरलिफ्टर सोनिका यादव ने इन सभी धारणाओं को गलत साबित कर दिया. सात महीने की गर्भावस्था में उन्होंने 145 किलोग्राम वजन उठाकर एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सबको चौंका दिया. सोनिका की यह उपलब्धि न सिर्फ मेडिकल विशेषज्ञों को आश्चर्यचकित करती है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि अगर डॉक्टर की देखरेख में और सही प्रशिक्षण के साथ काम किया जाए तो महिला शरीर असंभव को भी संभव कर सकता है. State Mirror Hindi के क्राइम इंवेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान से खास बातचीत में सोनिका ने बताया कि कैसे एक साधारण कॉन्स्टेबल से वह देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गईं.