केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 'स्टेट मिरर हिंदी' से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी ने जहां-जहां सत्ता संभाला है, वहां-वहां विकास किया है. उसने अवैध घुसपैठ की समस्या का भी हल निकाला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी का सत्ता का वनवास खत्म होगा. जिन लोगों ने AAP को वोट दिया था, उन्होंने इस पर निर्णय लिया है कि विकास के लिए बीजेपी को सत्ता में लाना ही होगा. इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी.