Kya Bolti Dilli: क्या बोलती दिल्ली के शो के करवा में आज ओखला विधानसभा की जनता से जानते हैं कि इस बार किसको फतह कराने का मन बना लिया है. ओखला विधानसभा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है ऐसा इसलिए कह सकते है कि यहां पर 10 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब तक 8 बार मुस्लिम ही विधायक है तो आइए बार यहां की जनता से सीधा जान लेते हैं कि किसको इस बार मौका मिल रहा है.