मैंने आप का शराब घोटला उजागर किया, अनिल कुमार ने कहा- आतिशी नहीं हैं दूध की धुली; देखें वीडियो

Delhi Election : हमने हार स्वीकार की लेकिन कांग्रेस को लेकर असहमति नहीं थी- अनिल कुमार
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

पटपड़गंज से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि मैंने कहा था केजरीवाल जेल जाएंगे वो जेल गए. साथ ही आतिशी भी दूध की धुली नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के 7 सांसद और 8 विधायक क्या कर रहे हैं. शराब कभी अच्छाई का प्रतीक नहीं रही है. ठेकेदार की प्रथा आम आदमी पार्टी की रही है. योजनाएं मदद के लिए होती है हम महिलाओं की सहूलियत के लिए ये योजना ला रहे हैं.


Similar News