10 साल के बाद चाहिए बदलाव, संगम विहार के लोगों ने कहा- गंदे पानी से हम परेशान

Kya Bolti Dilli: दिल्ली के संगम विहार विधानसभा की जनता ने कहा बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा हैं
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Jan 2025 4:53 PM IST

दिल्ली के संगम विहार में लोगों ने कहा कि यहां पेयजल की समस्या है. टैंकर वाले पैसे वसूली करते हैं. एक शख्स ने कहा कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी के विधायक को देखा है, अब विधायक को बदलना है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीते. एक महिला ने कहा कि यहां पानी गंदा आता है और गरीब लोगों को मजबूरन पीना पड़ता है.


Similar News