'2100 रुपये में वोटबैंक खरीद रही AAP...', DTC बस में सफर कर रहे लोग बोले- देना है तो 21000 की नौकरी दो

Delhi Election 2025: दिल्ली की जनता की राय 2100 की रेवड़ी नहीं, 21000 की नौकरी चाहिए
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Jan 2025 7:28 PM IST

दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाल जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. उससे पहले स्टेर मिरर हिंदी ने अपने खास कार्यक्रम क्या बोलती दिल्ली के तहत डीटीसी बस में सफर कर रहे लोगों से खास बातचीत की. बस में सफर कर रहे एक युवा ने कहा कि AAP महिलाओं को 2100 रुपये देकर वोट बैंक खरीद रही है. अगर महिलाओं को कुछ देना है तो उन्हें 21000 महीने की नौकरी दो. एक बुजुर्ग ने कहा कि AAP सरकार ने कोई काम नहीं किया है. ये लोग कोविड महामारी के समय अपना शीशमहल बनवा रहे थे. इसके साथ ही, ये लोगों को शराबी बना रहे हैं. मंदिर के सामने शराब की दुकानें खोली हैं. लोगों को मुफ्त रेवड़िया देने से देश की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ता है. अन्य लोगों ने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो...


Similar News