'कृष्णा नगर से जीत सकती है बीजेपी', मुस्लिम युवा ने कहा- दिल्ली में बनेगी AAP की सरकार

Delhi Election 2025: इस बार दिल्ली की ताज पर केजरीवाल #voxpops #kejriwal

दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा के मुस्लिम युवा ने 'स्टेर मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि कृष्णा नगर से बीजेपी जीत सकती है. उसके जीतने का चांस है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भी AAP की सरकार बनेगी. हमें काम करना वाला चाहिए. मोदी जी अगर काम करेंगे तो हम उन्हें भी वोट देंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि बीजेपी की सरकार बनेगी.


Similar News