'सरकार किसी की भी बने, हमारा काम होना चाहिए...', कृष्णा नगर के लोग बोले- झूठे वादे न करें पार्टियां

Delhi Election 2025: दिल्ली में कृष्णा नगर विधानसभा की जनता क्यों नाराज है AAP से?

दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने स्टेट मिरर हिंदी के खास कार्यक्रम क्या बोलती दिल्ली में कहा कि सरकार किसी की भी बने, हमारा काम होना चाहिए. वहीं, एक महिला ने कहा कि पार्टियां झूठे मुद्दे न उठाएं. अपने काम पर फोकस करें. पार्टियां वादा करके मुकर जाती हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से दुकानों में लगी सेल खत्म हो चुकी है. कोई भी दुकान पर नहीं आना चाहता. सरकार को फ्रॉड को रोकना चाहिए.


Similar News