नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने यमुना नदी पर हो रही बयानबाजी पर भी बात की. संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि यमुना के पानी से नरसंहार हो सकता था. उनके पास इसका कोई सबूत नहीं है. कल खुद चुनाव आयोग से उन्होंने कहा कि अमोनिया बढ़ गया है. अमोनिया जहर थोड़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल कुछ भी बोल सकते हैं. उनका सत्य के प्रति कोई आस्था नहीं है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया कि ऐसे बयानबाजी के लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.