आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है. यह वीडियो पीएम आवास का है. इसे AAP ने राजमहल बताया है. वीडियो में AAP ने दावा किया है कि राजमहल में 20 करोड़ का फव्वारा, 400 करोड़ का मार्बल, 6700 जोड़ी जूते, 100 करोड़ का सिंहासन, 200 करोड़ का झूमर, 25 करोड़ का बेड, 200 करोड़ का किचन, 300 करोड़ का सोने का बाथरूम, 50 करोड़ की टॉयलेट शीट, 20-20 करोड़ के सोफे और 15 करोड़ की एलईडी हैं. पीएम आवास में और क्या-क्या है, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो...