Delhi Cantonment Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी जहां सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी सरकार बनाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. इसी बीच, स्टेट मिरर ने अपने खास कार्यक्रम 'क्या बोली दिल्ली' में दिल्ली कैंट की जनता से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में काम न कराने का आरोप लगाया. वहीं, व्यापारियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैंट के साथ सरकार की तरफ से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हमारे ऊपर कई किस्म के टैक्स हैं. देखें यह वीडियो...