अपराध, सत्ता और सियासत - बिहार के बाहुबली सुनील पांडे की हैरान कर देने वाली क्राइम फाइल
बिहार की सियासत में अपराध और सत्ता का गठजोड़ कोई नई बात नहीं - यह तो दशकों से चलता आया खेल है. ऐसे राज्य में जहां खुद हाई कोर्ट यह कह चुका है कि “यहां जंगलराज है”, वहां यह सवाल उठना लाजमी है कि शालीनता की परिभाषा क्या है और उसका मालिक कौन? सुनील पांडे, एक ऐसा नाम जिसने बिहार की सियासत में खौफ, चालाकी और रसूख - तीनों को बराबर मिलाया. सुनील पांडे, जो कभी अकादमिक उपलब्धियों के लिए पहचाना जाता था, अब एक ऐसे बाहुबली के रूप में जाना जाता है, जिसके खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी और धमकी जैसे संगीन आरोपों की फेहरिस्त है. स्टेट मिरर हिंदी के खास कार्यक्रम “धाकड़” के इस एपिसोड में हमारे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान, बिहार के कुख्यात “माननीय” और PhD होल्डर बाहुबली सुनील पांडे की हैरान कर देने वाली क्राइम फाइल की कहानी सुना रहे हैं.