पूर्व सांसद केसी त्यागी ने 1975 की इमरजेंसी को इंदिरा गांधी का "गुस्से और डर में लिया गया आत्मघाती फैसला" बताया. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के बढ़ते प्रभाव से घबराकर इमरजेंसी थोप दी गई, लेकिन वही कांग्रेस के पतन की वजह बनी. संजय गांधी जैसे "बिगड़ैल राजकुमारों" ने हालात और खराब किए. प्रेस पर पाबंदियों और नेताओं की गिरफ्तारी ने जनता का गुस्सा भड़का दिया.