उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन सिरप मामले पर कहा कि तमाम जगहों पर इसके दुरुपयोग की शिकायतें मिलने के बाद इस पर हमने कार्रवाई की थी. इसकी अवैध रूप से तस्करी की शिकायत आई थी. यूपी पुलिस, एसटीएफ और एफएसडीए विभाग ने एनडीपीएस के तहत इस पर कार्रवाई की. हमने अब तक बड़े पैमाने पर इसके अवैध तस्करी के मामले को पकड़े हैं. उन्होंने कहा कि हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं. अगर विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया जाएगा तो इस पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है, उनके संबंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं.