हिमालय की बर्फीली चोटियों में छिपा नंदा देवी का रहस्य आज भी भारत के लिए चिंता का विषय है. 1965 में कोल्ड वॉर के दौर में भारत और CIA ने मिलकर चीन की परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नंदा देवी पर एक न्यूक्लियर डिवाइस लगाने की योजना बनाई थी. लेकिन यह रेडियो-थर्मल डिवाइस रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. सवाल अब भी कायम है कि क्या यह डिवाइस गंगा और पर्यावरण के लिए खतरा बन सकता है?