Chakrapani Maharaj: 'बेचारी' ममता कुलकर्णी की मठाधीशी में मीडिया ने 'मट्ठा' डाला, साधू के पास धन होना शर्मनाक | Video

Swami Chakrapani Maharaj | मां-बाप बच्चों को ‘प्रोडक्ट’ बना रहे तो ‘संत’ कैसे बनें?
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

हर साधु-संत-मठ के पास ‘चेलों-शिष्यों’ की भरमार है? जबकि आप कह रहे हैं कि संत का इससे कोई मतलब ही नहीं होना चाहिए? स्टेट मिरर द्वारा पूछने पर स्वामी चक्रपाणी महाराज बोले, “कौन क्या कर रहा है..मुझे इससे लेना-देना नहीं. मैं इस सबसे मगर दूर हूं. मैं शिष्य नहीं सैनिक बनाता हूं. जो मेरी सेवा नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहें. मैं आश्रम शिष्य, मठ बनाने का मैं रोगी नहीं हूं. मैं तो गौरक्षा, राममंदिर और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित था हूं और जीवन पर्यन्त रहूंगा. ऐसे दिलेर बेबाक-बैखौफ चक्रपाणि महाराज को 'स्टेट मिरर हिंदी' के पॉडकास्ट की एक्सक्लूसिव कड़ी के लिए, हमारे एडिटर (क्राइम इन्वेस्टीगेशन) संजीव चौहान ने, उनकी निजी जिंदगी में झांककर खंगालना शुरु किया तो, स्वामी चक्रपाणि महाराज के संघर्षपूर्ण-खूबसूरत सुनहरे अतीत के खजाने में जो कुछ मौजूद मिला... वही सब देखने-सुनने के लिए जरूर देखें स्टेट मिरर हिंदी यूट्यूब चैनल की यह खास कड़ी.


Similar News