भोपाल के ललिता नगर स्थित मां सिद्धिदात्री जीजीबाई मंदिर अपनी अनोखी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. कोलार पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में देवी के बाल रूप की पूजा होती है. खास बात यह है कि भक्त यहां चप्पल, सैंडल और वस्त्र अर्पित करते हैं. यह अनोखी मान्यता दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, यहां तक कि विदेशों से भी चप्पल भेजी जाती है.