हजरतबल दरगाह में संगमरमर की पट्टी पर बने अशोक चिन्ह को लेकर उठे विवाद पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी प्रतीकों के अपमान का ठेका लिए बैठे हैं. त्रिवेदी ने सीधे सवाल किया कि अशोक स्तंभ जैसे राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला होने के बावजूद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खामोश क्यों हैं? भाजपा ने इसे देश की अस्मिता और पहचान पर हमला बताया है.