Bishnoi Community: कहानी उस बिश्नोई समाज की, जिसने उड़ा दी Salman Khan की नींद, देखें वीडियो
Bishnoi Community: जिसमें सलमान खान, तब्बु सहित और कई नाम काले हिरण के शिकार में सामने आए थे. यह बात साल 1998 की है. हालांकि, कानूनी तौर पर वह इन आरोपों से बरी हो चुके हैं, लेकिन काले हिरण को भगवान मानने वाले बिश्नोई समाज ने अभी तक सलमान खान को माफ नहीं किया है, बल्कि वह एक्टर के जान का दुश्मन बन चुके हैं तो आइए वीडियो में जानते हैं पूरी कहानी.