चार्ल्स शोभराज के साथी कैदी अजय सिंह ने पहली बार तिहाड़ जेल से हुई सनसनीखेज फरारी की असली कहानी सामने रखी है. क्या भागने की स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी? पुलिस और मीडिया की क्या भूमिका रही? क्राइम एडिटर संजीव चौहान के साथ हुई बातचीत में अजय सिंह का यह खुलासा किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं है. पूरा पॉडकास्ट देखें और जानिए उस दिन क्या हुआ था जब 'बिकिनी किलर' ने सिस्टम को मात दी थी.