भारत की भूमि केवल राजाओं और युद्धों की नहीं, बल्कि संतों, विचारों और अनकही विरासतों की कहानी है. मंदिरों की दीवारों और पत्तों पर लिखे ग्रंथ इसकी गवाही देते हैं. अफगानिस्तान के ग़ोर से आया बख्तियार खिलजी, जो शुरुआत में एक मामूली सिपाही था, जल्द ही बर्बरता और चालाकी से सत्ता की सीढ़ियां चढ़ता गया. देखिए खिलजी की दरिंदगी की कहानी...