2020 में नुकसान, 2025 में फायदा... चिराग पासवान ने कैसे बदल दी JDU की किस्मत?

Bihar Election Results 2025 | Lok Janshakti Party | Chirag Paswan | Tejashwi | NDA | JDU | Counting

Bihar Election Results 2025: बिहार में इस बार राजनीतिक तस्वीर तेजी से बदलती दिख रही है और शुरुआती रुझानों ने बड़ा संकेत दे दिया है- नीतीश कुमार की जेडीयू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि यह बढ़त उस सहयोगी को भी श्रेय देती है, जिसने पिछली बार जेडीयू का खेल बिगाड़ दिया था. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस बार एनडीए का हिस्सा बनकर मैदान में उतरी, और इसका सीधा लाभ जेडीयू को मिला है. 2020 के चुनाव में चिराग की बगावत ने जेडीयू को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था, लेकिन इस बार वही चिराग एनडीए में रहते हुए जेडीयू के लिए वोटों का बिखराव रोकने वाला कारक साबित हुए हैं. देखिए यह वीडियो रिपोर्ट...


Similar News