दिसंबर की भारी छूट या जनवरी की स्मार्ट खरीद? कार लेने से पहले ये सच्चाई जरूर जान लें

December Car Discounts India | Car Resale Value Calculation | January vs December Car Buying
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दिसंबर में कार खरीदते समय मिलने वाला आकर्षक डिस्काउंट पहली नजर में बहुत फायदेमंद लगता है, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग होती है. जैसे ही साल बदलता है, कार का रजिस्ट्रेशन ईयर पुराना हो जाता है, जिसका सीधा असर उसकी रीसेल वैल्यू पर पड़ता है. यह असर खास तौर पर SUV और लग्जरी कारों में ज्यादा देखने को मिलता है, जहां एक साल पुराना मॉडल भविष्य में बेचते समय लाखों रुपये का फर्क पैदा कर सकता है. इसके उलट, जनवरी में खरीदी गई कार नए साल के साथ रजिस्टर होती है, जिससे न सिर्फ मानसिक संतुष्टि मिलती है बल्कि बाजार में उसकी कीमत भी ज्यादा मजबूत रहती है.


Similar News