Railway Fare Hike 2025: क्रिसमस और न्यू ईयर से ठीक पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे देशभर के यात्रियों पर सीधा असर पड़ने वाला है. इस फैसले के बाद आम यात्रियों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है और सोशल मीडिया से लेकर रेलवे स्टेशनों तक विरोध की आवाजें उठने लगी हैं. रेलवे के इस फैसले से किन यात्रियों का सफर महंगा हुआ है, किसे कुछ राहत दी गई है और किराया बढ़ाने के पीछे रेलवे की क्या दलील है—इन सभी सवालों के जवाब इस वीडियो में विस्तार से समझाए गए हैं. यात्रियों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में किराया बढ़ाना उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है, जबकि रेलवे इसे लागत और सुविधाओं से जोड़कर देख रहा है.