मिथुन चक्रवर्ती की ज़िंदगी संघर्ष, साहस और सफलता की ऐसी कहानी है जो फिल्म से कम नहीं. कभी नक्सली थे, कभी फुटपाथ पर भूखे सोए. सांप ने डसा, फिर नेशनल अवॉर्ड जीता. प्यार में टूटा, पर इंसानियत नहीं छोड़ी. जानिए कैसे बना वो भारत का 'डिस्को डांसर', और क्यों आज भी वो लाखों दिलों की धड़कन है.