असम चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. कांग्रेस नेता बिधु भूषण दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'अमर सोनार बांग्ला' यानी बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना करीमगंज जिले में हुए कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने इसे 'राष्ट्रविरोधी व्यवहार' बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की गरिमा का अपमान किया है. भाजपा का आरोप है कि यह घटना उस सीमा क्षेत्र में हुई है जो पहले से ही संवेदनशील माना जाता है, इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. वहीं, कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए आरोपों को खारिज किया है. पार्टी ने कहा कि यह गाना रवींद्रनाथ टैगोर की रचना 'रवींद्र संगीत' का हिस्सा है, जो भारत और बंगाल की साझा सांस्कृतिक धरोहर है. यह विवाद खास तौर पर इसलिए संवेदनशील है क्योंकि यह मामला बराक घाटी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बड़ी संख्या में बांग्लाभाषी भारतीय नागरिक रहते हैं. यहां की राजनीति में भाषा और पहचान के सवाल हमेशा अहम भूमिका निभाते रहे हैं.