बांग्लादेश में जारी हिंसा और अस्थिरता को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व महानिरीक्षक केके शर्मा ने बड़ा और बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा हालात के लिए भारत या शेख हसीना की राजनीतिक शरण को जिम्मेदार ठहराना एक बड़ी भूल है. शर्मा के मुताबिक, भारत की खामोशी किसी मजबूरी का संकेत नहीं, बल्कि रणनीतिक धैर्य है. चीन, पाकिस्तान और कुछ इस्लामिक देशों को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि भारत निष्क्रिय है. स्टेट मिरर हिंदी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में क्षेत्रीय घटनाक्रम भारत के पक्ष में जाते दिखाई देंगे. इस मुद्दे पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.