पूर्वी पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 से जारी हिंसा और अराजकता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. एक वर्ग इसके लिए भारत में राजनीतिक शरण लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जिम्मेदार ठहरा रहा है, तो कुछ इसे चीन, पाकिस्तान और ISI की गहरी साजिश मान रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पूरे घटनाक्रम पर भारत खामोश क्यों है? क्या यह मजबूरी है या रणनीतिक चुप्पी? इन्हीं तमाम उलझे हुए सवालों के जवाब के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने विशेष बात की भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी तिलक राज कक्कड़ (Former IPS Delhi Police Commissioner T R Kakkar) से.