महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट वाले NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे थे. उसी दौरान बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. पटाखों के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ 6 राउड फायरिंग की. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है.इस मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर और एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक की भूमिका अहम है.