पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली में अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत शहर के 45 स्थानों पर अन्न कैंटीन खोली गई हैं, जहां गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. महंगाई के दौर में यह योजना मेहनतकश और बेघर लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर उभरी है.