Astro: नवरात्र में property को लेकर जरूर करें ये गुप्त उपाय |astro|dharm|

Astro: नवरात्र में property को लेकर जरूर करें ये गुप्त उपाय |astro|dharm|
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

नवरात्र के दौरान संपत्ति संबंधी उपाय करने से विशेष लाभ मिल सकता है. नवरात्र के 9 दिन माता दुर्गा की पूजा करें। देवी को शुद्ध घी और दूध से बने प्रसाद अर्पित करें. रात को दीप जलाते समय चमेली के तेल का दीपक लगाएं। इससे धन की वृद्धि होती है. घर में कमल के फूल रखें. यह समृद्धि और सुख-शांति लाता है. नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप करें. इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करें, तो आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.


Similar News