असम के मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की यॉट पार्टी मौत मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका सीधे तौर पर घटनास्थल से संबंध बताया जा रहा है. गिरफ्तारियों में ज़ुबिन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, उनके बैंड के साथी शेखर ज्योति, को-सिंगर अमृतप्रभा महंता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और NEIF के चीफ आयोजक श्यामकानु महंता शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, कुल्पेबल होमिसाइड, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच अब हर आरोपी की भूमिका और जिम्मेदारी पर केंद्रित है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस त्रासदी में कौन-कौन सी लापरवाही या जानबूझकर की गई चूक हुई. जांच अधिकारी घटनाओं की समय-रेखा, गवाहों के बयानों और पार्टी में मौजूद अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को खंगाल रहे हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस में हर नया अपडेट मीडिया और फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है. देखिए यह रिपोर्ट...