असम मंत्री के ‘गोभी’ पोस्ट से उठा सियासी तूफान, क्‍या भागलपुर दंगों से है कनेक्‍शन?

Assam Health Minister | Ashok Singhal | Post Controversy | Bhagalpur Riots | controversy | Bihar
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आए ही थे कि असम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अशोक सिंघल ने एक्स पर गोभी की खेती की एक तस्वीर पोस्ट कर दी. कैप्शन था- “Bihar approves Gobi farming.” पहली नज़र में ये मज़ाक जैसा लगा, लेकिन इतिहास जानने वालों की रूह कांप गई. ‘गोभी खेती’ वाला वाक्य 1980 के कुख्यात भागलपुर दंगों का सांप्रदायिक संदर्भ माना जाता है. कांग्रेस ने इस पोस्ट की तीखी आलोचना की और गौरव गोगोई ने कहा कि “शंकरदेव की भूमि नफरत को स्वीकार नहीं करेगी.” 2026 में असम चुनाव होने के कारण यह विवाद वहां की सियासत भी गर्म कर रहा है.


Similar News