Assam: मंत्री जयंत मल्ल बरूआ ने मुसलमानों को दी धमकी, वोट नहीं तो काम नहीं; देखें वीडियो
असम के मंत्री जयंत मल्ल बरूआ ने धलाई विधान सभा क्षेत्र के BJP प्रत्याशी निहारंजन दास की चुनावी रैली में दिए एक विवाद बयान सामने आया है. मंत्री जयंत मल्ल बरूआ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यकों को BJP को वोट देने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा की अगर अल्पसंख्यक मुसलमान BJP को वोट नहीं देते तो उनकी कारोवार बंद कर दिए जाएंगे.