अमेरिका में पकड़े जाने के बाद भारत के लिए प्रत्यर्पित किए गए कुख्यात इंटरनेशनल गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को जैसे ही NIA भारत लेकर आई, चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. देशभर में एक ही सवाल- क्या अनमोल को मुंबई के हाई-प्रोफाइल नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के लिए लाया गया है? अनमोल पहले से ही भारत की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. उसके अमेरिका से अचानक प्रत्यर्पण के बाद कई तरह की अटकलें उठने लगी हैं- क्या सरकार उसे किसी बड़े राजनीतिक हत्याकांड का आरोपी साबित करने जा रही है? या इसके पीछे कोई और वजह है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने देश के मशहूर डिफेंस लॉयर और सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिनल एडवोकेट डॉ. ए. पी. सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की... इस बातचीत में कई अहम पहलू सामने आए- अनमोल को वास्तव में किन मामलों में भारत लाया गया है, क्या उसके खिलाफ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े सबूत हैं, कानूनी रूप से उसकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण का आधार क्या है और और क्या भारत की एजेंसियां उसे किसी बड़े सिंडिकेट के तार जोड़ने के लिए इस्तेमाल करने वाली हैं... देखिए यह वीडियो रिपोर्ट....