Anand Mohan Singh: देश का अकेला बाहुबली सांसद, जिसे फांसी से बचाने को बदला गया कानून, DM हत्या केस में था दोषी | Video
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह भारतीय राजनीति का वो नाम हैं, जिन्हें जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या में निचली अदालत ने फांसी सुनाई थी, मगर हाईकोर्ट ने सजा उम्रकैद में बदल दी. यह देश का पहला मामला था जब किसी राजनेता को फांसी तय हुई, लेकिन कानूनी कमियों ने उसे बचा लिया. बाद में नीतीश सरकार पर जेल मैनुअल बदलकर उन्हें रिहा कराने का आरोप भी लगा. राजनीति, अपराध, जाति समीकरण और सत्ता- आनंद मोहन की कहानी इन्हीं ध्रुवों पर घूमती है. स्टेट मिरर हिंदी की खास पेशकश “धाकड़” के इस एपिसोड में एडिटर (क्राइम इनवेस्टिगेशन) संजीव चौहान पेश कर रहे हैं कहानी आनंद मोहन सिंह की.