अपने ही राज्य में सांसद ‘अजनबी’! मणिपुर में MP अकोइजाम को क्यों रोका गया?

Manipur MP entry ban | Buffer zone in Manipur | Security Forces Stop Manipur MP Akoijam’s Angry
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

मणिपुर में हालात अब ऐसे दौर में पहुंच चुके हैं, जहां चुने हुए जनप्रतिनिधियों की आवाजाही भी सवालों के घेरे में आ गई है. राज्य से सांसद डॉ. बिमोल अकोइजाम को सुरक्षा बलों ने बफर ज़ोन का हवाला देकर आगे बढ़ने से रोक दिया, जिसके बाद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई. सांसद अकोइजाम ने मौके पर ही सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी जाहिर की. उनका कहना था कि अगर एक निर्वाचित सांसद को अपने ही राज्य में जाने से रोका जा रहा है, तो यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं रह जाता, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार बन जाता है.


Similar News