उत्तर प्रदेश के जौनपुर का अल्फस्टीनगंज मोहल्ला हिंदू-मुस्लिम एकता का जीवंत प्रतीक है. यहां एक ही छत के नीचे भगवान गणेश का मंदिर और एक मजार मौजूद है. बिना किसी दीवार या बंटवारे के, यह स्थान देश को मोहब्बत, भाईचारे और तहज़ीब का पैग़ाम देता है. यह जगह उन लोगों को जवाब है जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं.