लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है. इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया. संसद में भाजपा बनाम कांग्रेस की तीखी बहस से माहौल गर्म हो गया और आने वाले दिनों में टकराव और बढ़ने के संकेत मिले.