बिहार के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ शक्ति ने कड़ी मेहनत और लगन से अपनी तकदीर बदल दी. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके इसी समर्पण का नतीजा है कि विश्व की दिग्गज कंपनी Amazon ने उन्हें करोड़ों के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है. सौरभ की कहानी इस बात का प्रमाण है कि मेहनत भले ही देर से रंग दिखाए, लेकिन उसका फल जरूर मिलता है. उनकी सफलता लाखों युवाओं को प्रेरणा देने वाली है.