भारतीय सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर 'आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम' का सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण का उद्देश्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सिस्टम की क्षमता का मूल्यांकन करना था. इस परीक्षण में DRDO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मदद से, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एक बेहद तेज़ गति से उड़ रहे लक्ष्य विमान को सटीकता से भेदा. यह परीक्षण भारतीय सेना की उच्च ऊंचाई पर युद्धक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.