अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, मुत्तकी बोले– शांति नहीं चाहते तो विकल्प मौजूद हैं | Video

Afganistan के विदेश मंत्री Amir Khan Muttaqi ने Pakistan को दिखाई औकात, सुनिए क्या कहा | India
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 13 Oct 2025 10:26 AM IST

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह शांति स्थापित करने की कोशिश नहीं करेगा तो काबुल के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. मुत्ताकी ने यह बयान भारत की मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान का पाकिस्तान के नागरिकों से कोई विवाद नहीं है, बल्कि कुछ तत्व सीमा पर तनाव पैदा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले झड़पों में अफगान सुरक्षा बलों ने अपनी सैन्य उद्देश्यों को हासिल किया और पाकिस्तान के हमलों का तुरंत जवाब दिया. कतर और सऊदी अरब जैसी मित्र देशों की अपील के बाद फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण है. मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान का लक्ष्य केवल शांति और अच्छे द्विपक्षीय संबंध कायम करना है.


Similar News