इतनी बड़ी एक्‍ट्रेस होकर भी नौकरानी से ऐसा सलूक? Dimple Hayathi पर गंभीर आरोप

Shocking Allegation: Actress Dimple Hayathi Accused of Torturing Odia Domestic Worker
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

हैदराबाद में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री डिंपल हयाती और उनके पति डेविड के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. 22 वर्षीय ओड़िया महिला प्रियांका बिवार ने फिल्म नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में प्रियांका ने बताया कि उन्हें घरेलू कामगार के रूप में काम करने के दौरान लगातार प्रताड़ित किया गया, गाली-गलौज सुनने को मिली और उचित भोजन भी नहीं दिया गया. इसके अलावा, उसका मोबाइल फोन भी डेविड ने तोड़ दिया. प्रियंका ने 22 सितंबर को एक मैनपावर एजेंसी के माध्यम से डिंपल के घर में काम करना शुरू किया था और शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही कथित तौर पर उत्पीड़न शुरू हो गया. पुलिस ने प्रियांका के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Similar News