पंजाब का एक साधारण लड़का, जिसने क्रिकेट को खेल नहीं, बल्कि इबादत माना... आज वही भारतीय टीम का नया ‘सुपरहिट ऑलराउंडर’ बन चुका है. अमृतसर की गलियों से निकलकर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मंच तक पहुंचने वाला यह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक शर्मा हैं. बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी मेहनत और जुनून से वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए कई लोग उम्रभर संघर्ष करते हैं. 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में जन्मे अभिषेक शर्मा ने बचपन से ही बल्ला और गेंद अपने साथी बना लिए थे... और आज वही जुनून उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया चमकता सितारा बना रहा है. देखिए यह खास रिपोर्ट...