'दिल्ली में कांग्रेस का इस्तेमाल कर रही BJP ', कैंट MLA वीरेंद्र सिंह कादियान ने ऐसा क्यों कहा?

EXCLUSIVE : Virender Singh Kadian बोले - AAP को हराने के लिए Congress का इस्तेमाल कर रही BJP
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Dec 2024 9:46 PM IST

Virender Singh Kadian: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान ने स्टेट मिरर के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में एक बार फिर से कि फिर से AAP की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके साथ ही कादियान ने दावा किया कि AAP के वोट काटने के लिए BJP कांग्रेस का इस्तेमाल कर रही है. वह किसी को भी जेल भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने काम किया है. मैं 24 घंटे जनता के बीच रहा हूं. देखें कैंट विधायक का पूरा Exclusive Interview...


Similar News