VIDEO: 'दिल्ली में फिर बनेगी AAP की सरकार, BJP ने...,' EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोले MLA राजेश गुप्ता

Delhi Election: मैं 400 पार का नारा देने वालों की तरह नहीं हूं, तन-मन के साथ जनता की सेवा की
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 19 Dec 2024 7:51 PM IST

AAP MLA Rajesh Gupta Exclusive Interview: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता को इस बार फिर से वजीरपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. उन्होंने State Mirror के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में AAP की फिर से सरकार बनने का दावा किया. राजेश गुप्ता ने कहा कि हमने जनकल्याण से जुड़े बहुत से काम किए है. इसी के दम पर हम सत्ता में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते. जनता ने हमें बहुत उम्मीदों के साथ चुना है. हमें तन -मन के साथ सेवा करनी है... AAP उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. देखिए पूरा इंटरव्यू ...


Similar News