बबिता मैम ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति परिमल सर और परिवार को देते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक कहानी साझा की है. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह खुद सोशल मीडिया चलाना तक नहीं जानतीं, लेकिन परिवार के सहयोग ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी. उन्होंने अपने पिता के एयरफोर्स बैकग्राउंड का जिक्र करते हुए अनुशासन और संघर्ष की अहमियत बताई. साथ ही, उन्होंने दो फीट की एक बच्ची की प्रेरक कहानी सुनाई, जिसने सीमाओं को तोड़कर लोगों के लिए मिसाल कायम की. यह बातचीत न सिर्फ संघर्ष और समर्थन की अहमियत बताती है, बल्कि हजारों लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रही है.